शिक्षामित्र को टीएससीटी करेगी 50 लाख की मदद:दिवंगत शिक्षक के घर पहुंची टीम, सहयोग की औपचारिकताएं पूरी की
टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) बलिया के बेरुआरबारी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर एक के दिवंगत शिक्षक सुरेंद्रनाथ सिंह की शिक्षामित्र पत्नी को लगभग 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। यह सहायता राशि अगले पखवाड़े में उपलब्ध कराई जाएगी। सहयोग प्रक्रिया शुरू करने के लिए सोमवार को टीएससीटी की जिला टीम ने उनके शिवपुर (बसंतपुर) स्थित आवास पर पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी कीं। टीएससीटी प्रदेश के शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के हितों के लिए समर्पित है। इस माह 15 अक्टूबर से फिर से मदद की प्रक्रिया शुरू होगी। पहले 2 तस्वीरें देखिए… प्रदेश भर के लगभग 3.25 लाख सदस्य प्रत्येक दिवंगत परिवार को 15 रुपये 50 पैसे का सहयोग करते हैं। पिछले माह भी प्रदेश भर के बीस दिवंगत सदस्यों के परिवारों को सहायता प्रदान की गई थी, जिसमें प्रत्येक परिवार को लगभग 50-50 लाख रुपये की धनराशि मिली थी। इस माह सहयोग के लिए 15 अक्टूबर को जारी होने वाली सूची में दिवंगत सुरेंद्रनाथ सिंह की शिक्षामित्र पत्नी का नाम भी शामिल है। टीएससीटी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर जिला टीम सोमवार को दिवंगत शिक्षक के घर पहुंची। पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त की और उनकी पत्नी समेत चारों अविवाहित पुत्रियों को ढाढस बंधाया। टीम ने सहयोग के लिए खाता संख्या समेत अन्य आवश्यक कागजात भी प्राप्त किए। टीम की मौजूदगी में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेकानंद ने दिवंगत शिक्षक की पत्नी व बेटियों से फोन पर बात कर हमेशा साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला संयोजक सतीश सिंह, जिला प्रवक्ता चंद्रशेखर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता, जिला आईटी सेल प्रभारी सनी सिंह, मंडलीय पासवर्ड रिसेट प्रभारी/सह संयोजक संजय कन्नौजिया, सह संयोजक /जीवनदान प्रभारी विजय राय, सह संयोजक / कन्यादान प्रभारी अब्दुल अंसारी, सह संयोजक लालजी यादव, दिनेश वर्मा व राजेश जायसवाल उपस्थित थे। बेरुआरबारी ब्लाक संयोजक अरुण सिंह, प्रवक्ता अमरेश कुमार, सह संयोजक सीमा वर्मा, अभयजीत सिंह और नेशनल सेल्फ केयर टीम (एनएससीटी) के सक्रिय सदस्य उमेश राम भी मौजूद रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xwIJ7ZY
Leave a Reply