लोकनगर में रेलवे बाउंड्रीवाल पर विवाद:60 साल पुराना रास्ता बंद होने का आरोप, सांसद ने DRM को लिखा पत्र, कहा- इससे दैनिक आवाजाही प्रभावित होगी

उन्नाव के लोकनगर में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 35-ए पर बाउंड्रीवाल निर्माण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि रेलवे द्वारा बनाई जा रही इस दीवार से लगभग 60 साल पुराना एक महत्वपूर्ण रास्ता बंद हो जाएगा, जिससे आमजन का आवागमन बाधित होगा। यह रास्ता वर्षों से दर्जनों परिवारों और दुकानों द्वारा उपयोग किया जा रहा है। इस मामले में ग्रामीणों और मोहल्लेवासियों ने सांसद डॉ. स्वामी साक्षी महाराज से गुहार लगाई है। उनका कहना है कि इस निर्माण से न केवल दैनिक आवाजाही प्रभावित होगी, बल्कि आपातकालीन स्थितियों में आपदा प्रबंधन और बचाव कार्यों में भी गंभीर बाधाएं उत्पन्न होंगी। स्थानीय निवासियों राजेश गुप्ता, विजय अवस्थी और मोहन लाल के अनुसार, यह रास्ता रेलवे स्टेशन से पुलिया नाला तक फैला हुआ है और आसपास के लोगों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग का काम करता है। यह पैदल यात्रियों के साथ-साथ रिक्शा, ठेला और मोटरसाइकिल जैसे छोटे वाहनों के लिए भी महत्वपूर्ण है। नागरिकों में इस बात को लेकर भारी नाराजगी है कि रेलवे ने बिना किसी जनसुनवाई के बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू कर दिया है। आपातकालीन स्थिति में गंभीर समस्याएं उत्पन्न होंगी निवासियों ने चिंता व्यक्त की है कि यदि यह दीवार पूरी तरह बन जाती है, तो आग लगने, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने या किसी अन्य आपातकालीन स्थिति में गंभीर समस्याएं उत्पन्न होंगी। उनकी मांग है कि कम से कम 20 फीट चौड़ा रास्ता छोड़े बिना यह निर्माण कार्य जनहित के विरुद्ध है। मामले की जानकारी मिलने पर सांसद डॉ. साक्षी महाराज ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा सर्वोपरि है और किसी भी विकास कार्य से आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) लखनऊ से बातचीत कर इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। सांसद ने अधिकारियों से रेलवे की सुरक्षा और जनता के हित दोनों को ध्यान में रखते हुए एक संतुलित समाधान खोजने का आग्रह किया है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले पर व्यक्तिगत रूप से नजर रखेंगे ताकि लोक नगर के निवासियों को राहत मिल सके।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HQkiuyg