हाथरस में रुपए के विवाद में मारपीट, VIDEO:लाठी-डंडे चले, बाइक से पहुंचे हमलावर, लोगों के आने पर भागे

हाथरस के हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मेंडू में पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडे भी चले, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं। घटना में एक युवक नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया। मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र की है। मेंडू में श्री नाथ मंदिर के पास रहने वाले नितिन पुत्र कृष्णा पूरी के घर कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने नितिन से पैसे मांगे, जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले। अचानक हुई इस घटना से मौके पर चीख-पुकार मच गई। मारपीट में नितिन को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को दी मामले की सूचना… आरोप है कि मारपीट करने वाले कुछ लोग बाइक पर सवार होकर आए थे। भीड़ बढ़ती देख वे सभी मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/E8RKdfq