सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को मानदेय नहीं मिला:सीएमओ ऑफिस पर प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन; चेतावनी दी

बस्ती में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) मानदेय और अन्य लंबित भुगतानों को लेकर आंदोलन पर उतर आए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो वे आंदोलन तेज करेंगे।एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी ऑफिसर्स ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बस्ती को ज्ञापन सौंपा है। इसमें बताया गया है कि जनपद के लगभग 270 सीएचओ को जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का मानदेय नहीं मिला है। इसके अतिरिक्त, पिछले 7-8 महीनों से पी.बी.आई. और अन्य भुगतान भी लंबित हैं। मानदेय और अन्य भुगतानों के अभाव में स्वास्थ्य अधिकारियों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों का कहना है कि इस स्थिति के कारण उन्हें दीपावली जैसे त्योहारों पर भी आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, जिससे उनके जीवनयापन और परिवार के भरण-पोषण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सभी अधिकारी मुख्यालय पर धरने पर बैठेंगे संगठन ने पहले ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को 10 अक्टूबर तक भुगतान न होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी थी। अब उन्होंने घोषणा की है कि 11 अक्टूबर से सभी अधिकारी काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करेंगे। यदि 13 अक्टूबर तक भी समस्या का समाधान नहीं होता है, तो सभी अधिकारी मुख्यालय पर धरने पर बैठेंगे। संगठन ने स्पष्ट किया है कि इस स्थिति से उत्पन्न किसी भी समस्या की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री/स्वास्थ्य मंत्री, मिशन निदेशक एनएचएम उत्तर प्रदेश सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rqUs4Ax