लखनऊ में ऑटो सर्विस सेंटर में भीषण आग:फायर कर्मियों ने दो टैंकरों की मदद से पाया काबू, लाखों का सामान खाक

लखनऊ के बक्शी का तालाब क्षेत्र के नहर रोड तिवारी चौराहा स्थित अंगद ऑटो सर्विस सेंटर में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर दो गाड़ियां पहुँचकर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।एफएसओ बीकेटी ने बताया रविवार रात करीब 12:41 बजे की है। फायर ब्रिगेड बीकेटी के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि तिवारी चौराहा के पास एक दुकान से तेज धुआं निकल रहा है। मौके पर बीकेटी फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि अंगद पुत्र नन्हेलाल की अंगद ऑटो सर्विस सेंटर दुकान में आग तेजी से फैल चुकी थी। फायर यूनिट ने होज पाइप और फोम ब्रांच की मदद से आग को काफी मेहनत से बुझाया। दुकान में रखी मोटरसाइकिलें, टायर, मोबिल ऑयल और अन्य पार्ट्स जलकर राख हो गए। अग्निशमन कर्मियों ने आग को पूरी तरह बुझाने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया। हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/aeYOEP2