बिजनौर में युवक का शव पेड़ से लटका मिला:संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के झालू इलाके में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। घटना सोमवार सुबह पुरानी आरा मशीन के सामने आम के बाग में हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय शेखर पुत्र स्वर्गीय चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शेखर रविवार को नजीबाबाद काम पर जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह गांव के एक युवक ने उसका शव पेड़ से लटका देखा, जिसके बाद हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया। घटनास्थल से करीब 20 कदम की दूरी पर एक शराब का पव्वा, पानी की बोतल और गिलास भी पड़ा मिला है। परिजनों ने बताया कि शेखर पहाड़ों पर जेसीबी मशीन चलाता था और पिछले तीन-चार दिनों से नजीबाबाद काम पर जा रहा था। मृतक शेखर अपने चार भाइयों और एक बहन में चौथे नंबर पर था। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर हल्दौर थाना अध्यक्ष संजय कुमार, झालू चौकी प्रभारी कुलदीप कुमार, हेड कांस्टेबल राजवीर तोमर सहित भारी पुलिस बल मौजूद है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/32OBi7d