रायबरेली में प्रधानाचार्य ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई:10 साल का बच्चा बेहोश, प्राथमिक इलाज के बाद भी हालत नाजुक

रायबरेली के विकास खंड महराजगंज के कंपोजिट विद्यालय टूक में शनिवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने छात्रों के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिसमें 10 वर्षीय अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहोश हो गया। पीड़ित बच्चा ग्राम पूरे भान का पुरवा का निवासी है। घटना के बाद परिजन उसे आनंद भान CSC स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक इलाज किया गया। मारपीट की वजह से बच्चा दो दिन तक बिस्तर से नहीं उठ पाया। प्रधानाचार्य ने घटना से किया इनकार सोमवार को पीड़ित छात्र और उसके पिता विद्यालय पहुंचे और प्रधानाचार्य से बात की। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने मारपीट की घटना से इनकार किया और कहा – “हमने नहीं मारा, आज मिलो।” इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये से परिजन और नाराज हो गए। पीड़ित परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि विद्यालय स्तर पर समाधान नहीं हुआ, तो वे कोतवाली में लिखित तहरीर देंगे। इसके बाद ऑनलाइन शिकायत बाल अधिकार आयोग (NCPCR) और शिक्षा विभाग में दर्ज कराई जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lDTG5Zu