Dhanteras 2025: धनतेरस पर कम बजट में खरीद सकती हैं ये ज्वेलरी, देखें लेटेस्ट डिजाइन
अगर आप सिल्वर में ज्वेलरी बजट में खरीदना चाहती हैं, तो टॉप्स एक बेहतर ऑप्शन रहेगा. आजकल सिंपल सिल्वर के अलावा आर्टिफिशियल डायमंड वर्क ईयररिंग्स भी काफी ट्रेंड में है. आपको यह फूल और कई दूसरे यूनिक डिजाइन के साथ ही कम बजट में आसानी से मिल जाएंगे. ( Credit : Pexels )
अगर आप गोल्ड की ज्वेलरी लेना चाहती हैं, तो इस तरह की कुछ झुमकी स्टाइल इयररिंग्स खरीद सकती हैं. आजकल इस तरह की टेम्पल स्टाइल ज्वेलरी काफी ट्रेंड में है. जो साड़ी और लहंगे के साथ एकदम परफेक्ट रहेगी. आपको झुमकी स्टाइल में कई डिजाइन मिल जाएंगे.
अगर आप गोल्ड में रिंग खरीदना चाहती हैं, तो इस तरह की लाइट वेट रिंग बेस्ट ऑप्शन रहेगी. इसमें आपको आर्टिफिशियल डायमंड वर्क भी मिल जाएगा. आजकल इस तरह की फिंगर रिंग काफी ट्रेंड में है. गोल्ड की फिंगर रिंग में आपको कई लाइट वेट रिंग मिल जाएंगी.
अगर आप सिंपल इयररिंग्स ट्राई करना चाह रही हैं, तो आप हूप स्टाइल इयररिंग्स बेस्ट ऑप्शन रहेगा. आप सिंपल या फिर इस तरह के डिजाइन में गोल्ड के हूप स्टाइल इयररिंग्स खरीद सकती हैं. आप चाहें तो चांदी में भी इस तरह के ईयररिंग्स खरीद सकती हैं.
आप चांदी में लाइट वेट ब्रेसलेट खरीद सकती हैं. यह आपको लाइट से लेकर हैवी वेट कई डिजाइन में मिल जाएंगे, आप अपने बजट के मुताबिक इसे सिलेक्ट कर सकती हैं. इसमें सिंपल कंगन स्टाइल और कई डिजाइन में मिल जाएंगे. इसके अलावा आजकल आर्टिफिशियल डायमंड स्टाइल के ब्रेसलेट काफी ट्रेंड में है.
आप पायल ले सकती हैं. आपको लाइट से लेकर हैवी वेट में पायल अलग-अलग डिजाइन में मिल जाएंगी, जिसे आप अपने बजट के मुताबिक खरीद सकती हैं. इसे आप घर या फिर हर खास अवसर पर वियर कर सकती हैं. अपने या बच्ची के लिए पायल खरीदना भी धनतेरस पर बजट में बेस्ट ऑप्शन रहेगा.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kwvZe29
Leave a Reply