रायबरेली में तीन दिन से लापता अधेड़ का शव मिला:ट्यूबवेल के हौज में तैरता दिखा, पुलिस ने जांच शुरू की
रायबरेली के चंदापुर थाना क्षेत्र के मऊ गर्वी गांव में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव ट्यूबवेल के हौज में मिला है। मृतक की पहचान अनूप सिंह उर्फ पम्मू सिंह के रूप में हुई है, जो पिछले तीन दिनों से लापता थे।यह घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे सामने आई, जब कुछ बच्चे अमरूद तोड़ने खेत में गए थे। उन्होंने पानी की टंकी में एक शव तैरता हुआ देखा। बच्चों ने तुरंत इसकी सूचना आसपास के लोगों और फिर मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलने पर चंदापुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक नशे का आदी था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply