7 साल की बच्ची से दरिंदगी, 9 महीने बाद पीड़िता के घर पर फायरिंग… अब पुलिस एनकाउंटर में मारा गया आरोपी शहजाद

7 साल की बच्ची से दरिंदगी, 9 महीने बाद पीड़िता के घर पर फायरिंग… अब पुलिस एनकाउंटर में मारा गया आरोपी शहजाद

उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी शहजाद उर्फ निक्की को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था.यह एनकाउंटर सोमवार सुबह करीब 5:30 सरूरपुर थाना क्षेत्र में जंगल के पास हुआ. 12 अक्टूबर की रात गैंगरेप पीड़िता के परिजनों को धमकाने के लिए आरोपी ने उनके घर पर दो राउंड फायर किया था. अगले दिन शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी थी. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी गुस्सा था.

मृतक शहजाद मेरठ के बहसूमा का रहने वाला है. उस पर चोरी, पॉक्सो एक्ट, गैंगरेप और छेड़छाड़ जैसे 7 मामले दर्ज हैं. शहजाद ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 25 जनवरी 2025 को 20 रुपए का लालच देकर 7 साल की बच्ची के साथ गन्ने के खेत में दुष्कर्म किया था. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों का आता देख आरोपी फरार हो गए थे. घटना के बाद बच्ची के परिजनों ने आरोपी शहजाद और एक अज्ञात युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कराया था.

गैंगरेप के पीड़िता के घर पर की थी फायरिंग

बीते काफी समय से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस का बढ़ता दबाव देख आरोपी शहजाद 12 अक्टूबर की आधी रात 12.47 बजे गैंगरेप पीड़िता के घर पहुंच गया. यहां पीड़ित परिवार को धमकाते हुए उसने दो राउंड फायर किए थे. अगली सुबह परिजनों ने थाने पहुंचकर धमकी और फायरिंग करने की जानकारी देते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. इस घटना के 30 घंटे के भीतर ही पुलिस ने एनकाउंटर में शहजाद मार गिराया.

SOG टीम ने किया एनकाउंटर

धमकी देने और फायरिंग करने की शिकायत मिलते ही SOG टीम आरोपी की तलाश में जुट गई. सोमवार सुबह करीब 5:30 बजे बदमाश शहजाद बाइक से कहीं जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे घेर लिया. पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाश फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. इस बीच पुलिस की एक गोली शहजाद के सीने में जा लगी.

मुठभेड़ में शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस की टीम उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ivd5b4x