10 लाख कीमत का 8 कुंतल अवैध विस्फोटक बरामद:सीतापुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, आबादी के बीच छिपाया था
सीतापुर में दीपावली से पहले पुलिस ने बड़ा विस्फोटक बरामद किया है। रविवार देर रात अटरिया थाना पुलिस ने धरावा मोड़ के पास छापेमारी कर करीब 8 कुंतल अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की है। मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान मनीष कुमार निवासी रनुवापारा और मो. तौसीफ निवासी कस्बा अटरिया के रूप में हुई है। बरामद विस्फोटक सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। सीओ सिधौली कपूर कुमार ने बताया कि अटरिया कोतवाल उमाकांत शुक्ला को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध तरीके से विस्फोटक सामग्री बेची जा रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल ने टीम गठित कर रविवार देर रात धरावा मोड़ स्थित एक दुकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में पटाखों में प्रयुक्त होने वाली विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपी दीपावली के मौके पर इस अवैध विस्फोटक सामग्री को छोटे व्यापारियों और पटाखा दुकानदारों को ऊंचे दामों पर बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने मौके से सामग्री जब्त कर उसे सील कर दिया है। बरामद विस्फोटक का नमूना जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसमें कौन-कौन से रासायनिक तत्व प्रयुक्त किए गए हैं। सीओ कपूर कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि अवैध विस्फोटक सामग्री की सप्लाई कहां से की जा रही थी और इसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा है कि दीपावली से पहले जनपद में अवैध विस्फोटक व पटाखा निर्माण एवं बिक्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे किसी भी अवैध कारोबार में लिप्त लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H2ok0cg
Leave a Reply