बाराबंकी में कपड़ा व्यापारी ने खुद को गोली मारी:लेन-देन के तनाव में आत्महत्या, 3 पेज का सुसाइड नोट बरामद, लिखा- अब जीने की हिम्मत नहीं बची
बाराबंकी में कपड़ा व्यापारी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। रविवार रात उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को कनपटी से सटाकर फायर कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर पड़ोसी भागकर आए तो लहूलुहान शव फर्श पर पड़ा हुआ था। हाथ में लाइसेंसी रिवॉल्वर थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे से तीन पेज का सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में व्यापारी ने बताया- वह पिछले कुछ महीनों से व्यापार में मंदी और लेन-देन के झगड़ों को लेकर बेहद परेशान थे। उनके कारोबार में नुकसान हुआ था और कर्ज बढ़ता जा रहा था। लगातार बढ़ते तनाव के कारण सुसाइड कर लिया। घटना जिला मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर नगर कोतवाली क्षेत्र की है। पूरा मामला पढ़िए…
नगर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुरी कॉलोनी अंतर्गत सरावगी मोहल्ला निवासी नीरज जैन (50) शहर के चर्चित कपड़ा व्यापारी थे। वे धनोखर चौराहे पर अपने बड़े भाई पवन उर्फ डब्बू जैन के साथ ‘कल्पना साड़ी सेंटर’ नाम से दुकान चलाते थे। नीरज मूलरूप से सरावगी मोहल्ले के रहने वाले थे। लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में परिवार के साथ किराए के मकान में रहते थे। पुलिस के अनुसार- नीरज रविवार रात करीब 9:30 बजे दुकान से घर लौटे थे। रात करीब 11:30 बजे पड़ोसियों ने घर से फायरिंग की आवाज सुनी। भागकर पहुंचे तो फर्श पर नीरज का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। दाहिने हाथ में लाइसेंसी रिवाल्वर थी। एक गोली कनपटी को चीरते हुए पार हो गई थी। फर्श और दीवार पर खून ही खून फैला हुआ था। पड़ोसियों की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। वहीं जांच के दौरान कमरे से लाइसेंसी रिवॉल्वर और तीन पेज का एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार- नीरज ने तीन पन्ने के सुसाइड नोट में व्यापार में घाटे और आर्थिक तंगी का जिक्र किया है। तनाव के कारण वे कुछ दिनों से चुपचाप रहने लगे थे। उन्होंने लिखा- व्यापार में लगातार बढ़ते नुकसान और कर्ज से मैं टूट चुका हूं, अब जीने की हिम्मत नहीं है। 6 लोगों के नाम का जिक्र
पुलिस के अनुसार- व्यापारी ने अपने सुसाइड नोट में 6 लोगों के नाम का जिक्र किया है। व्यापारी ने बताया है कि बिजनेस में नुकसान के बाद उन्होंने 6 लोगों से कर्ज लिया था, पर समय पर नहीं लौटा सके। ये लोग लगातार परेशान करते थे। अपमानित करते थे। पत्नी गई थी मायके, बेटा नोएडा में
पुलिस ने बताया- रविवार रात नीरज घर पर अकेले थे। उनकी पत्नी इन दिनों कानपुर मायके गई हुई थीं, जबकि बेटा नोएडा में पढ़ाई कर रहा है। एक बेटी भी है, जो मां के साथ रह रही थी। एसपी बोले- सुसाइड नोट के आरोपों की जांच होगी
एसपी बाराबंकी ने बताया- सुसाइड नोट के आरोपों की जांच कराई जा रही है। आर्थिक विवाद और अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लग रहा है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद पुष्टि होगी। ——————————————- ये खबर भी पढ़िए… बच्ची से गैंगरेप का आरोपी शहजाद एनकाउंटर में ढेर:मेरठ में पीड़िता के घर फायरिंग की, 30 घंटे बाद मारा गया; सीने में गोली लगी मेरठ पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ में गैंगरेप के आरोपी को मार गिराया। मुठभेड़ सरुरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के पास हुई। पुलिस से घिरता देख बदमाश ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। गोली लगने से 25 हजार का इनामी शहजाद उर्फ निक्की ढेर हो गया। उसके सीने में गोली लगी। SSP डॉ. विपिन ताडा ने बताया- बदमाश मेरठ के बहसूमा का रहने वाला था। उस पर गैंगरेप, छेड़छाड़, पॉक्सो, चोरी के सात मुकदमे दर्ज हैं। इसने 7 साल की एक बच्ची से दोस्त के साथ मिलकर रेप किया था। पढ़िए पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WyH0Kjl
Leave a Reply