एसपी ने सात निरीक्षकों के किए तबादले:सदर बाजार इंस्पेक्टर को डीसीआरबी प्रभारी, कांट इंस्पेक्टर को थाना सदर बाजार की जिम्मेदारी

शाहजहांपुर में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने थानों में बड़ा फेरबदल किया है। उन्होंने सात निरीक्षकों के तबादले किए हैं, जिनमें थाना सदर बाजार निरीक्षक को डीसीआरबी प्रभारी और कांट थाना निरीक्षक को सदर बाजार की जिम्मेदारी दी गई है। यह कदम कांट और सदर बाजार क्षेत्रों में बढ़ते अपराध ग्राफ को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के उद्देश्य से उठाया गया है। पिछले कुछ समय से इन दोनों क्षेत्रों में अपराध की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही थी। तबादलों के तहत, थाना सदर बाजार के निरीक्षक अरविंद सिंह चौहान को डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया है। उनके स्थान पर कांट थाना निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह को थाना सदर बाजार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अतिरिक्त, वाचक पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार मौर्य को कांट थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। डीसीआरबी प्रभारी विनोद कुमार को वाचक पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक का पीआरओ बनाया गया है, जबकि पुलिस अधीक्षक के पीआरओ रहे योगेन्द्र कुमार को रिट सेल प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी रिट सेल राम अवतार सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया है।
पूरी ट्रांसफर लिस्ट देखिए…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zwGIeLy