बुलंदशहर देश के शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों में:AQI सुधरकर 190 हुआ, नौवें स्थान पर बरकरार

बुलंदशहर में पिछले तीन दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) शनिवार को 270 था, जो रविवार को घटकर 190 पर पहुंच गया। यानी हवा ‘लाल’ श्रेणी से निकलकर ‘पीली’ श्रेणी में आ गई है। इसके बावजूद बुलंदशहर अब भी देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में नौवें स्थान पर बना हुआ है। शनिवार को जिले का AQI 270 दर्ज होने पर बुलंदशहर देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया था। रविवार को इसमें करीब 80 अंकों का सुधार हुआ, जिससे रैंकिंग तीसरे से घटकर नौवें स्थान पर आ गई। वर्तमान में बुलंदशहर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में मंडीदीप (234), सांगली (232), पानीपत (228), बिलीपाड़ा (228), चित्तौड़ (218), गुम्मी डी पौंडी (210), बहादुरगढ़ (202) और पाली (196) शामिल हैं। दिलचस्प यह है कि दिल्ली, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद जैसे औद्योगिक शहरों में भी बुलंदशहर से कम प्रदूषण दर्ज किया गया है। प्रदूषण से बचाव के लिए विशेषज्ञों की सलाह

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1s0XjWN