देवरिया में घर के पीछे युवती का शव:संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पुलिस टीम ने जांच शुरू की
देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के हरिकुण्डावल गांव में सोमवार सुबह एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पीछे की गली में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। मृतक की पहचान विरन प्रसाद की बेटी मनीषा के रूप में हुई है, जो इंटर की छात्रा थी। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर बाद पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह और सीओ मनोज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस टीम घटना का पर्दाफाश करने के लिए गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/H1W2Vt9
Leave a Reply