सहारनपुर में फर्जी GST फर्म बनाकर 5 करोड़ का लेन-देन:पीड़ित बोला-पिता की बीमारी के कारण बंद कर दी थी फर्म, आगरा में अज्ञात लोगों ने कराई फर्म रजिस्टर्ड
सहारनपुर में फर्जी जीएसटी फर्म बनाकर 5 करोड़ के लेनदेन का मामला सामने आया है। पीड़ित के नाम पर ये फर्म बनाई गई। जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामला थाना देहात कोतवाली क्षेत्र का है। थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मल्हीपुर रोड के रहने वाले तुषार ने बताया कि वो मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। फिलहाल सहारनपुर में रह रहा है। पीड़ित ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि 25 मई 2023 को तुषार एसोसिएट्स नाम से एक फर्म रजिस्टर्ड कराई थी। ये फर्म उन्होंने मल्हीपुर रोड के पते पर कारोबार के लिए शुरू की थी। पीड़ित ने बताया कि उनके पिता की गंभीर बीमारी और प्रोस्टेट ऑपरेशन में लगभग साढ़े चार लाख रुपए खर्च हो जाने के कारण आर्थिक तंगी हो गई, जिससे फर्म को 31 अक्टूबर 2024 को बंद करना पड़ा। लेकिन जब हाल ही में वो अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के पास आयकर रिटर्न भरने गए, तो उन्हें पता चला कि उनके आधार कार्ड और पैन कार्ड की फर्जीवाड़े से तुषार ट्रेडिंग कंपनी नामक एक नई फर्म आगरा में रजिस्टर्ड कराई गई है। ये फर्जी फर्म 4 अक्टूबर 2024 को शॉप नंबर-112, दयाल रोड, दयाल बाग टेम्पल, आगरा के पते पर दर्ज की गई थी। जिसे अब 16 जुलाई 2025 को बंद दिखाया जा रहा है। तुषार के अनुसार, इस फर्जी फर्म के जरिए 5 करोड़ रुपए से अधिक का लेन-देन किया गया है, जबकि उनका आगरा से कोई दूर-दूर तक संबंध नहीं है। तुषार ने कहा कि वो आगरा कभी नहीं गए और न ही उनका उस पते या किसी व्यक्ति से कोई परिचय है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति या गिरोह ने उनके व्यक्तिगत दस्तावेजों का दुरुपयोग कर उनके नाम से ये फर्जी कंपनी रजिस्टर्ड कर ली। पीड़ित ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zfcrXpS
Leave a Reply