अखिलेश यादव ने CM योगी आदित्यनाथ को क्यों कहा घुसपैठिया? कहा- उत्तराखंड वापस जाएं
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घुसपैठिया बताया है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि योगी उत्तराखंड से हैं, इसलिए उन्हें उनके गृह राज्य वापस भेज दिया जाना चाहिए.
यादव का यह बयान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कुछ राजनीतिक दलों पर घुसपैठियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाने के बाद आया है. अमित शाह ने घुसपैठ, जनसांख्यिकी बदलाव और लोकतंत्र पर बोलते हुए कहा था कि गुजरात और राजस्थान की सीमाओं पर घुसपैठ की सूचना क्यों नहीं मिलती है.
योगी को उत्तराखंड वापस भेजा जाए- अखिलेश यादव
रविवार को राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के मौके पर अखिलेश लखनऊ के लोहिया पार्क गए थे. जहां उन्होंने कहा कि भाजपा के पास झूठे आंकड़े हैं. उन्होंने कहा, “अगर कोई उनके आंकड़ों पर विश्वास करे, तो वे खो जाएंगे.”
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, “…The BJP has fake statistics. If you believe the BJP’s statistics, you will be ruined. We have infiltrators here, too, in Uttar Pradesh. The Chief Minister is from Uttarakhand. We want him to be sent pic.twitter.com/8XKWg3Vlw5
— ANI (@ANI) October 13, 2025
यादव ने दावा किया कि जो लोग पलायन के आंकड़े दे रहे हैं… हमारे यूपी में भी घुसपैठिए हैं. मुख्यमंत्री उत्तराखंड से हैं, हम चाहते हैं कि उन्हें उत्तराखंड भेजा जाए. उन्होंने आगे कहा कि वह सिर्फ घुसपैठिए नहीं हैं, बल्कि वैचारिक दृष्टि से भी वह घुसपैठिया हैं. अखिलेश ने पूछा कि योगी बीजेपी के सदस्य नहीं थे, वह किसी और पार्टी से आए हैं. तो, इन घुसपैठियों को कब निकाला जाएगा?
वाल्मीकि युवक की हत्या पर बीजेपी को घेरा
अखिलेश यादव ने रायबरेली मॉब लिंचिंग मामले को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डॉ. लोहिया जीवन भर अन्याय और गैर जिम्मेदारी के खिलाफ लड़ते रहे. आज हम उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर लोगों तक पहुंचने, उन्हें जागरूक करने और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर सभी के लिए आर्थिक और सामाजिक सम्मान सुनिश्चित करने का संकल्प लेते हैं. अखिलेश ने बताया कि डॉ. लोहिया ने जाति व्यवस्था को खत्म करने का आह्वान किया है.
रायबरेली मॉब लिंचिंग मामले पर उन्होंने कहा, “अगर हम NCRB के आंकड़ों पर गौर करें, तो यह साफ रूप से दर्शाता है कि इस सरकार में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए हैं. हाल ही में, हमने देखा कि कैसे वाल्मीकि समुदाय के एक युवक की हत्या कर दी गई. दलितों और पिछड़े समुदायों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अन्याय हो रहा है.”
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dN6KI5j
Leave a Reply