बिहार चुनाव 2025: भाजपा आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली सूची
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा कोटे की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई और ज्यादातर नामों पर मुहर लगा दी गई है. एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे का फार्मूला भी तय हो गया है. भाजपा और जनता दल 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लोक जनशक्ति पार्टी को 29 सीटें, जबकि उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी की पार्टियों को छह-छह सीटें दी गई हैं. इसकी औपचारिक घोषणा संबंधित नेताओं द्वारा कर दी गई है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/k2gHa8b
Leave a Reply