प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से दुआ…VIDEO:प्रयागराज के युवक ने मदीना से की भावुक अपील ‘अल्लाह इन्हें जल्द स्वस्थ करे’

प्रयागराज के मुस्लिम युवक द्वारा संत प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना सऊदी अरब से दुआ करता है। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में युवक सूफियान इलाहाबादी जो प्रयागराज के नकास कोना का बताया जा रहा है। वह उमरा करने मदीना गया है। प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी की तबीयत इन दिनों गंभीर बनी हुई है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हर दिन डायलिसिस की जा रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर भक्तों में गहरी चिंता व्याप्त है। इसी कारण उनकी पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। देश और विदेश में फैले लाखों श्रद्धालु महाराज जी के जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं कर रहे हैं। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल छू लिया है। यह वीडियो सऊदी अरब के मदीना शहर, जिसे इस्लाम धर्म में पैगंबर मोहम्मद साहब का पवित्र नगर माना जाता है, से जुड़ा हुआ है। इस वीडियो में प्रयागराज के सूफियान इलाहाबादी नामक मुस्लिम युवक द्वारा प्रेमानंद महाराज जी के शीघ्र स्वस्थ होने की मदीना से दुआ करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में सूफियान ने कहा …. “ये हमारे प्रेमानंद महाराज जी हैं, हमारे हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं। मैं इस समय खिजरा में था और मुझे मालूम चला कि इनकी तबीयत ठीक नहीं है, तो मैं यहाँ से दुआ करता हूँ कि ये जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ। ये बहुत ही सच्चे और अच्छे इंसान हैं। हम उस प्रयागराज से हैं जहाँ गंगा-जमुना तहज़ीब बहती है। इंसान तो इंसान होता है, न हिंदू होता है, न मुसलमान। यहाँ मदीना से हम हिंदू भाई के लिए दुआ कर रहे हैं कि अल्लाह ताला उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ करे।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे सांप्रदायिक सौहार्द और इंसानियत की मिसाल के रूप में देख रहे हैं। वीडियो को फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है। जहाँ एक ओर भक्तजन “राधा रानी से उनके स्वास्थ्य की कामना” कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सूफियान जैसे मुस्लिम युवक द्वारा मदीना से की गई दुआ यह दिखाता है कि प्रेमानंद महाराज जी ने सिर्फ एक समुदाय नहीं, बल्कि समूची मानवता के बीच अपना स्थान बनाया है। इससे एक बार फिर यह साबित कर दिया कि प्रयागराज की गंगा-जमुनी तहज़ीब आज भी जिंदा है, जहाँ धर्म नहीं, इंसानियत सर्वोपरि है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fhZd6vo