डीएपी की किल्लत से किसान परेशान:भदोही के अभोली ब्लॉक में सरसों की बुवाई प्रभावित
भदोही के अभोली ब्लॉक क्षेत्र में डीएपी उर्वरक की कमी से किसान परेशान हैं। खाद की अनुपलब्धता के कारण सरसों की बुवाई का कार्य प्रभावित हो रहा है, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है। किसानों ने बताया कि इस समय सरसों की बुवाई का महत्वपूर्ण समय चल रहा है, लेकिन डीएपी न मिलने के कारण उनके खेत खाली पड़े हैं। बुवाई में देरी से फसल उत्पादन पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका है। स्थानीय किसान परमेंद्र कनौजिया, धन प्रकाश शुक्ला, ओम प्रकाश शुक्ला, दिलीप पांडे और ओम प्रकाश माली ने जानकारी दी कि वे पिछले कई दिनों से सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। शेरपुर, गोपलहा, गौरा और करनपुर सहित कई समितियों पर डीएपी उपलब्ध नहीं है। किसानों का कहना है कि न केवल सहकारी समितियों पर बल्कि निजी विक्रेताओं के पास भी डीएपी का पर्याप्त स्टॉक मौजूद नहीं है, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल डीएपी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही खाद उपलब्ध नहीं कराई गई, तो सरसों की बुवाई पिछड़ जाएगी और इसका सीधा असर फसल की पैदावार पर पड़ेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wd56zOf
Leave a Reply