मेरठ में सड़क की मोटाई कम पर अधिकारियों को नोटिस:फर्म पर लगाया जुर्माना, जई के वेतन में होगी कटोती

मेरठ के नगर आयुक्त सौरभ गंगवार ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और गृहकर वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाया है। रविवार को विभिन्न वार्डों में निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिलने पर उन्होंने संबंधित अभियंताओं को कड़ी चेतावनी दी। 4 इंच ही मिली मोटाई द्वारकापुरी में बनाई गई सीसी सड़क की मोटाई 6.4 इंच की जगह मात्र 4 इंच पाई गई। इस लापरवाही पर अधिशासी अभियंता शिरीष कुमार, सहायक अभियंता सी.एल. वर्मा और अवर अभियंता सचिन कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता निर्माण प्रमोद कुमार सिंह को पूरे प्रकरण पर आख्या देने के निर्देश भी दिए। साथ ही निर्माण करने वाली फर्म पर जुर्माना लगाया गया और संबंधित जेई के वेतन में कटौती करने के आदेश दिए गए। वार्ड-48 के सरस्वती विहार एफ ब्लॉक में निर्माणाधीन सड़क की सतह संतोषजनक न मिलने पर नगर आयुक्त ने तुरंत स्तर सुधारने के निर्देश दिए। गृहकर वसूली पर भी सख्ती
नगर आयुक्त ने गृहकर वसूली की समीक्षा करते हुए मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को आदेश दिया कि 30 अक्टूबर तक सभी वार्डों, कॉलोनियों और मोहल्लों में बिल हर हालत में वितरित कर दिए जाएं। कर अधीक्षक और राजस्व निरीक्षक प्रतिदिन किए गए कार्य की रिपोर्ट शाम को समीक्षा बैठक में देंगे। मुंशी और अनुचर द्वारा वितरित बिलों का पावती के साथ मिलान अनिवार्य होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DAZwnWL