बाराबंकी में कपड़ा व्यापारी ने खुद को गोली मारी:आर्थिक तंगी के कारण की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
बाराबंकी शहर में सोमवार को एक कपड़ा व्यापारी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना लक्ष्मणपुरी कॉलोनी में हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान 50 वर्षीय नीरज जैन के रूप में हुई है। वह मूल रूप से सरावगी मोहल्ले के निवासी थे और बाराबंकी के एक बड़े कपड़ा व्यापारी थे। नीरज जैन मशहूर कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक पवन उर्फ डब्बू जैन के छोटे भाई थे। घटना के समय नीरज जैन अपने किराए के मकान में अकेले थे। उनकी पत्नी कानपुर अपने मायके गई हुई थीं, और बेटा नोएडा में पढ़ाई करता है। पड़ोसियों ने गोली चलने की आवाज सुनी तो घर के अंदर जाकर देखा, जहां नीरज जैन खून से लथपथ कमरे में पड़े मिले। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वह व्यापार में घाटे और आर्थिक तंगी के कारण काफी परेशान थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/WyH0Kjl
Leave a Reply