हरदोई में भ्रष्टाचार पर डीएम का सख्त रुख:दो लेखपाल निलंबित, हरदोई देहात ग्राम प्रधान श्यामू सिंह पर कार्रवाई के निर्देश

हरदोई में भ्रष्टाचार के खिलाफ जिलाधिकारी अनुनय झा ने कड़ा रुख अपनाया है। न्यायालय में लंबित बंटवारे के एक मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर पैसे मांगने की शिकायत मिलने के बाद दो लेखपालों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही, संबंधित ग्राम प्रधान के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अर्दधनारीश्वर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर मनीष रस्तोगी ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि दो साल पहले हरदोई देहात क्षेत्र के ग्राम गुरगुज्जा में रमेश चंद्र से 0.114 हेक्टेयर भूमि खरीदी थी, लेकिन उन्हें अब तक उस पर कब्जा नहीं मिला है।शिकायतकर्ता के अनुसार, तत्कालीन लेखपाल वेद प्रकाश अग्निहोत्री और ग्राम प्रधान श्यामू सिंह ने न्यायालय में बंटवारे का वाद दाखिल करने का सुझाव दिया था। आरोप है कि उन्होंने रिपोर्ट लगाने के नाम पर पैसे मांगे और लिए भी।बाद में वेद प्रकाश का तबादला शाहाबाद तहसील हो गया। इसके बाद नए लेखपाल संगीत वाजपेयी पर भी रिपोर्ट लगाने के लिए अवैध वसूली का आरोप लगाया गया।अपर जिलाधिकारी (एडीएम) प्रफुल्ल त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले की प्राथमिक जांच तहसीलदार द्वारा कराई गई थी। जांच में लगाए गए आरोप सही पाए गए।जांच रिपोर्ट के आधार पर लेखपाल वेद प्रकाश अग्निहोत्री और संगीत वाजपेयी को निलंबित कर दिया गया है। ग्राम प्रधान श्यामू सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को पत्र भेजा गया है।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी के मामलों में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/v0qK9PB