कई घरों में नहीं बना होगा खाना… NDA में सीट बंटवारे पर छलका उपेंद्र कुशवाहा का दर्द, समर्थकों से मांगी माफी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है. एनडीए में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और बीजेपी ने 243 सीटों में से 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. इसके अलावा 29 सीटें चिराग पासवान को दी गई हैं, वहीं उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को 6-6 सीटें ही मिली हैं. कम सीटें मिलने के बाद से ही कुशवाहा और माझी की दबे स्वर में नाराजगी सामने आई है. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा ने अपने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश जारी करते हुए माफी मांगी है.
उपेंद्र कुशवाहा ने 6 सीटें मिलने पर एक पोस्ट करते लिखा कार्यकर्ताओं को संदेश दिया और माफी मांगी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि प्रिय मित्रों/साथियों, आप सभी से क्षमा चाहता हूं. आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी. मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों – लाखों लोगों का मन दुखी होगा. आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा. परन्तु आप सभी मेरी एवं पार्टी की विवशता और सीमा को बखूबी समझ रहे होंगे.
प्रिय मित्रों/साथियों,
आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पायी। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों – लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खाना नहीं बना होगा। परन्तु आप सभी
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) October 12, 2025
कुछ परिस्थितियां बाहर नहीं दिखती हैं- कुशवाहा
कुशवाहा ने आगे लिखा कि किसी भी निर्णय के पीछे कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जो बाहर से दिखतीं हैं. मगर कुछ ऐसी भी होती हैं जो बाहर से नहीं दिखतीं. हम जानते हैं कि अन्दर की परिस्थितियों से अनभिज्ञता के कारण आपके मन में मेरे प्रति गुस्सा भी होगा, जो स्वाभाविक भी है. आपसे विनम्र आग्रह है कि आप गुस्सा को शांत होने दीजिए, फिर आप स्वयं महसूस करेंगे कि फैसला कितना उचित है या अनुचित, फिर कुछ आने वाला समय बताएगा. फिलहाल इतना ही.
मनमुटाव नहीं हुआ कम?
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए सभी दलों अपनी-अपनी सीटों को लेकर दावेदारी कर रहे थे. उपेंद्र कुशवाहा की बात की जाए तो वे 24 सीटों की मांग कर रहे थे. हालांकि उनके पाले में केवल 6 सीटें ही आई हैं. यही वजह है कि है कि उन्होंने दबे स्वर में अपनी नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही पोस्ट से संदेश दिया कि आने वाला समय बताएगा. इससे ऐसा माना जा रहा है कि मनमुटाव अभी खत्म नहीं हुआ है. ये आने वाले दिनों में और भी ज्यादा बढ़ सकता है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/MJv0Nmy
Leave a Reply