सहारनपुर में अस्थाई कारी ने नाबालिग से किया रेप:मुंह दबाकर मस्जिद के बराबर में बने कमरे में ले गया, बेहोश और खून से लथपथ मिली किशोरी, आरोपी अरेस्ट
सहारनपुर में मस्जिद के कारी ने एक नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है। कस्बे की एक मस्जिद में तैनात अस्थायी (आरजी) कारी पर एक किशोरी ने रेप का गंभीर आरोप लगाया है। किशोरी का कहना है कि वो मस्जिद के पास पानी की टंकी पर आई थी। उसे अकेला पाकर कारी ने उसका मुंह दबाया और मस्जिद के बराबर में बने कमरे में ले जाकर रेप किया। थाना नकुड़ की अंबेहटा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। थाना नकुड़ क्षेत्र की अंबेहटा चौकी के एक कस्बे में मस्जिद के मुख्य इमाम कुछ दिनों से जमात में गए हुए हैं। उनकी जगह मस्जिद में नमाज और देखरेख की जिम्मेदारी पास के ही एक गांव के कारी सावेज को अस्थायी रूप से सौंपी गई थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान आरजी कारी पर नगर की एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। घटना का खुलासा होने के बाद पीड़ित पक्ष ने थाना अंबेहटा पहुंचकर आरोपी कारी के खिलाफ लिखित तहरीर दी। जिसमें पीड़िता ने बताया कि वो मस्जिद के पास पानी की टंकी पर आई थी। उसे अकेला पाकर कारी ने उसका मुंह दबाया और मस्जिद के बराबर में बने कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया। काफी देर तक परिजन बेटी की तलाश करते रहे। लेकिन जब पीड़िता का दादा ने बताया कि मस्जिद की ओर से पोती के चिल्लाने की आवाज आई। जिसके बाद वो वहां पहुंचे। मस्जिद के बराबर में बने कमरे का दरवाजा बंद होने पर उनको शक हुआ। जब देखा तो कारी उनकी पोती के साथ गलत काम कर रहा था। पोती बेहोशी की हालत में और खून से लथपथ मिली। तब शोर मचाने पर वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पीड़िता के दादा ने बताया कि आरोपी कारी शाहवेज को मौके पर ही पकड़ लिया और थाना नकुड़ लेकर आ गए। पुलिस ने आरोपी कारी को अरेस्ट कर लिया। वहीं पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है। सीओ अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। घटना से संबंधित सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/N1Anlrt
Leave a Reply