Russia Ukraine War Update: डोनेस्क में रूस के ठिकानों पर हमले
रूस और यूक्रेन के बीच लगातार संघर्ष जारी है. हाल ही में, अमेरिकी सैन्य मूवमेंट के जवाब में रूस ने परमाणु चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी के साथ ही रूस ने जापान सागर में अपनी परमाणु मिसाइलों से लैस पनडुब्बियां तैनात कर दी हैं, जिसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ है. व्लादिवोस्तोक शिपयार्ड में छह ऐसी पनडुब्बियां तैनात की गई हैं, जो रूस की बड़ी सैन्य तैयारियों का संकेत देती हैं. दूसरी ओर, डोनेस्क के रूसी कब्जे वाले इलाकों में यूक्रेन ने कई ड्रोन हमले किए हैं. इन हमलों में एक शॉपिंग सेंटर में भीषण आग लग गई और डोनेस्क के पावर प्लांट भी निशाना बने, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/rlg103O
Leave a Reply