गोरखपुर में मिठाई की दुकान सील:बिना लाइसेंस के संचालित थी; नष्ट कराया गया 40 किलो असुरक्षित खोया

दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग मिलावटखोरी के विरुद्ध अभियान चलाने में जुटा है। अब तक 1000 किलो मिठाई नष्ट कराई जा चुकी है। रविवार को झुंगिया क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रही मिठाई की दुकान को सील कर दिया गया। यहां लगभग 40 किलो असुरक्षित खोया नष्ट किया गया है। इस दौरान टीम ने 10 दुकानों को नोटिस जारी किया है।
टीम ने रविवार को कई दुकानों पर जांच की। अभियान के दौरान सर्राफ बाजार से खोया व बूंदी का नमूना लिया गया। इसी तरह बाघागाड़ा क्षेत्र से पनीर के 3 नमूने लिए गए। झुंगिया बाजार में मिठाई की एक दुकान एफएसएसआई पंजीकरण के बिना ही चल रही थी। खाद्य सुरक्षा विभाग ने इस दुकान को बंद करा दिया। पनीर बेचने वालों को जारी होगा पहचान पत्र
टीम ने शास्त्री चौक क्षेत्र में पनीर बेचने वालों को भी चेक किया। इन विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से पहचान पत्र जारी किया जाएगा। इस प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डा. सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए इस तरह की जांच नियमित रूप से की जा रही है। कहीं शीरे से तो कहीं नकली खोया बनाते पकड़े गए थे
खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से अब तक चलाए गए अभियान में कहीं शीरे से मिठाई तो कहीं नकली खोया बनाते पकड़ा गया था। जहां भी खाद्य पदार्थ के असुरक्षित होने का संदेह हो रहा है, उसे नष्ट करा दिया जा रहा है। टीम जब भी छापेमारी के लिए जा रही है। मोबाइल वैन भी साथ रहती है। इसी वैन में तत्काल जांच हो जाती है। रविवार को जिन दुकानों को नोटिस जारी किया गया है, उनके यहां भी कुछ खाद्य पदार्थ अधोमानक मिले हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CzsBI5g