झांसी में डिवाइडर से टकराकर 20 फीट दूर गिरे युवक…VIDEO:मोड़ पर बाइक का संतुलन बिगड़ा, घायलों को तड़पते देखा और निकल गए लोग

झांसी में एक हादसे ने मानवता को शर्मशार कर दिया। मोड़ पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक ने दो पलटी खाई और उस पर सवार दो युवक 5 फीट ऊपर उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरे। यहां से साइकिल, बाइक से लेकर, कार, बस, ट्रक सब गुजरे और घायलों को तपड़ता छोड़कर चले गए। एक-दो बाइक वाले रुके भी, मगर घायलों को तपड़ते देखा और आगे बढ़ गया। काफी देर तक दोनों पड़े रहे। बाद में एक युवक ने बाइक राेकी और मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत बेहद नाजुक बनी है। हादसा रविवार शाम को मोंठ थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर हुआ। अब इसका लाइव सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समथर से मोंठ आ रहे थे युवक पुलिस के अनुसार, समथर निवासी अमित सोनी (28) और महेंद्र सोनी (38) रविवार शाम को बाइक पर सवार होकर किसी काम से मोंठ की ओर आ रहे थे। रास्ते में मोंठ थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर तिराहे के पास बाइक की स्पीड ज्यादा होने के कारण मोड़ पर संतुलन बिगड़ गया। बाइक डिवाइडर से टकरा गई। बाइक ने दो पलटी खाकर गिर गई, जबकि अमित और महेंद्र ऊपर उछलकर करीब 20 फीट दूर जा गिरे। काफी देर तक दोनों पड़े रहे। बाद में आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवकों को सीएचसी मोंठ भिजवाया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। दोनों की हालत नाजुक बनी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kfyh8SK