गोरखपुर विश्वविद्यालय में शुरू हुआ ऑनलाइन-ओएलडी कोर्स:20 राज्यों से 400 से अधिक ने लिया एडमिशन, 15 अक्टूबर है लास्ट डेट
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कार्यक्रमों की शुरुआत कर एक नई पहल की है। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप उठाया गया है, जिससे देशभर के छात्रों को लचीले और गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकेंगे। विश्वविद्यालय ने पिछले साल दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र की स्थापना की थी। इसी केंद्र के माध्यम से इस साल बीबीए, एमबीए, बी.कॉम, एम.कॉम और एम.ए. (अंग्रेज़ी) जैसे कोर्स शुरू किए गए हैं। विश्वविद्यालय को इन कोर्सों के लिए छात्रों से बेहद अच्छा प्रतिसाद मिला है। अब तक 20 राज्यों के 400 से अधिक छात्रों ने प्रवेश लिया है। इनमें सबसे ज्यादा छात्र उत्तर प्रदेश से हैं। सबसे लोकप्रिय एमबीए कार्यक्रम रहा, जिसमें 240 से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया है। इसके अलावा बीबीए में 55, एम.ए. (अंग्रेज़ी) में 35, एम.कॉम में 40 और बी.कॉम में 34 छात्रों ने प्रवेश लिया है। ये कार्यक्रम खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी हैं जो नौकरी, घर या अन्य कारणों से नियमित कक्षाओं में शामिल नहीं हो पाते, जैसे कार्यरत पेशेवर, गृहिणियाँ या डुअल डिग्री करना चाहने वाले छात्र। यूजीसी–डीईबी के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2025 तय की गई है। विश्वविद्यालय 16 अक्टूबर को ‘दीक्षारंभ’ (ओरिएंटेशन कार्यक्रम) आयोजित करेगा, जिसमें नवप्रवेशी छात्रों को कोर्स और प्रणाली की जानकारी दी जाएगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि “ऑनलाइन और ओडीएल कार्यक्रम उच्च शिक्षा को ज्यादा समावेशी, सुलभ और रोजगारोन्मुख बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम हैं। CDOE की स्थापना हमारे विश्वविद्यालय की दूरदर्शी सोच को दर्शाती है। इन कार्यक्रमों के जरिए हम पूरे भारत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचा रहे हैं।” इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर इन कोर्सों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qIeNMhG
Leave a Reply