कानपुर में अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 मेंबर पकड़े:गरीबों के अकाउंट किराए पर लेते थे, शातिरों पर कई राज्यों में दर्ज है 33 FIR
स्वरूप नगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने साइबर ठगी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, 11 सिम कार्ड, तीन आधार कार्ड, चार ड्राइविंग लाइसेंस, दो मतदाता पहचान पत्र, दो पैन कार्ड 15 डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, सात पासबुक, 15 चेकबुक, नकदी और कार बरामद की। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेजने के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू की। मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पास किया गिरफ्तार स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर की सूचना पर स्वरूप नगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने मोतीझील मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी सफेद रंग की स्विफ्ट कार के पास खड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने आरोपियों के पास से दस्तावेज समेत 1,450 रुपये नकद बरामद किए। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अपने जान-पहचान और गरीब लोगों के नाम पर बैंक खाता खोलते थे। उस खाते को किराये पर लेकर उसका प्रयोग साइबर ठगी की रकम को ट्रांसफर करने में करते थे। आरोपियों के नाम प्रयागराज निवासी मो. सलमान, मो. इमरान, कासिम अली, अरून सिंह, झारखंड निवासी ओम रजवार, मऊ निवासी पियूष सिंह,हरियाणा निवासी पिसोरा सिंह, बलरामपुर निवासी रजत कुमार वर्मा है। महाराष्ट्र, दिल्ली समेत कई राज्यों में है एफआईआर आरोपियों के पास से बरामद दस्तावेजों की साइबर पोर्टल में जांच करने पर उन पर दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल, यूपी, आदि राज्यों में 33 शिकायतें दर्ज है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PIrOh8H
Leave a Reply