TIMES वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में BHU का 5वां रैंक:रिसर्च क्वालिटी में DU और JNU को पछाड़ा, कुलपति ने शिक्षकों को दी बधाई

टाइम्स हायर एजुकेशन की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) को देश की पांचवीं सर्वश्रेष्ठ यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला है। ग्लोबल स्तर पर बीएचयू की रैंकिंग 501-600 के बीच रही। इस उपलब्धि के साथ बीएचयू ने दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू को भी पीछे छोड़ दिया है। रैंकिंग के बाद विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है, कुलपति ने सभी कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी है। 1 साल में 11 से पहुंचे 5वें रैंकिंग पर वर्ष 2025 में जहाँ विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर 11वें स्थान पर था, वहीं 2026 की रैंकिंग में बीएचयू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश में 5वाँ स्थान प्राप्त किया है। अंततराष्ट्रीय स्तर पर भी बीएचयू ने पिछले वर्ष की 600-800 श्रेणी की तुलना में इस वर्ष 501-600 श्रेणी में स्थान बनाया है। विश्वविद्यालय ने शिक्षण गुणवत्ता, शोध वातावरण और शोध गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। बीएचयू के कुल स्कोर में भी वृद्धि हुई है, जो विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता और अनुसंधान प्रतिबद्धता का प्रमाण है। अब जानिए किस क्षेत्र के रिसर्च में मिला कितना रैंक विशेष रूप से, बीएचयू ने शिक्षण में 48.7 → 49.9, अनुसंधान वातावरण में 17.9 → 18.0, और अनुसंधान गुणवत्ता में 65.9 → 67.8 के अंकों में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया है, जो विश्वविद्यालय के नवाचार, प्रभावशाली अनुसंधान और वैश्विक सहभागिता के प्रति निरंतर समर्पण को दर्शाता है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/tOjIPES