खून से सने हाथ लेकर सीधे थाने पहुंचा था असद:अलीगढ़ में गला रेतकर की थी हत्या, एसएसपी से बोला-मेरी बहन की फोटो डीपी में क्यों लगाई
अलीगढ़ के जवां में युवक की हत्या करने के बाद मुख्य आरोपी असद सीधा थाने पहुंचा था। खून से रंगे हाथ लेकर वह सीधा थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। फिर उसने पुलिस से गुहार लगाई कि उसने और पड़ोसी की हत्या कर दी है। लोग उसे और उसके परिवार को मार देंगे, इसलिए उन्हें बचा लो। आरोपी के खून से सने हाथ देखकर पुलिस के होश उड़ गए और तत्काल आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस घटना स्थल की ओर दौड़ी। वहीं दूसरी ओर मृतक के घर से भी पुलिस कंट्रोल रूम को हत्या की सूचना दी गई। जिसके बाद अधिकारी और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए थे और मामले की जांच शुरू कर दी थी। चाकू से गोदकर काट दिया था गला जवां थाना क्षेत्र के अहेरिया मुहल्ला निवासी 18 वर्षीय करन पुत्र मेघ सिंह अहेरिया समाज से था। वह नोएडा में रहता था और वहीं एक ठेकेदार के पास नौकरी करता था। शनिवार रात को वह नोएडा से अलीगढ़ आया था। परिवार का आरोप है कि इलाके का ही असद पुत्र नफीस खां वहां आ गया और उसे बुलाकर अपने साथ लेकर गया। आरोपी और उसके परिवार के लोग करन को अपने ही खाली प्लाट में लेकर गए और जमकर मारपीट की। उसे चाकुओं से गोद दिया और गला काटकर बेरहमी के साथ हत्या कर दी। युवक की चीखने की आवाज सुनकर उसका भाई मौके पर पहुंच गया, जिसके बाद उसके होश उड़ गए। उसने मदद के लिए लोगों को बुलाना शुरू कर दिया। बहन की फोटो लगाई थी सोशल मीडिया पर पुलिस ने हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी असद समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक करन ने कुछ दिन पहले उसकी बहन की फोटो को सोशल मीडिया पर डीपी और स्टेटस पर लगाया था। इसके बाद से ही वह उसे मारना चाहता था। वह उसके अलीगढ़ आने का इंतजार कर रहा था। जब वह शनिवार की रात को घर आया तो फिर उसके घर से बहन को लेकर दवाई दिलाने के लिए चला गया। जिसके बाद उसका गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया और आरोपी ने करन की हत्या करने की ठान ली। जैसे ही करन वापस लौटा, आरोपी उसे बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी। हत्या की सूचना पर दौड़ी थी पुलिस पुलिस को जैसे ही हत्या की सूचना मिली, क्षेत्रिय पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं दो समुदायों का मामला होने के चलते पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया, जिससे माहौल न बिगड़े। लेकिन सुबह होते-होते लोग सड़कों पर उतर आए और हंगामा शुरू हो गया। पहले लोगों ने थाने का घेराव किया, इसके बाद हाईवे पर जाम लगाकर बैठ गए। महिलाओं ने भी हत्यारों पर कार्रवाई और बुल्डोजर चलाने की मांग को लेकर धरना दिया। जैसे तैसे करके पुलिस ने उन्हें शांत कराया। ग्रामीणों ने जगह बदल-बदलकर किया प्रदर्शन हत्या के बाद बुल्डोजर की कार्रवाई कर रहे लोगों ने पुलिस को जमकर छकाया। सबसे पहले लोगों ने जवां थाने में प्रदर्शन किया, इसके बाद बाजार में आ गए। जब पुलिस ने उन्हें वहां से समझा बुझाकर हटाया तो फिर सभी हार्इ-वे पर आकर बैठ गए और रास्ता बंद कर दिया। लगभग 8 घंटे तक यह आंख मिचौली चलती रही और पुलिस परेशान होती रही। लगातार हंगामे की सूचना पर एसएसपी नीरज जादौन मौके पर पहुंचे और लोगों से बात की। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर आरोपियों के मकान अवैध हैं, तो नियमानुसारक कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोग शांत हुए। सोशल मीडिया की जांच में जुटी पुलिस आरोपी ने पुलिस को बताया कि मृतक ने उसकी बहन की फोटो सोशल मीडिया के डीपी और स्टेटस पर लगाया था। इसलिए वह उससे नाराज था और उसकी हत्या कर दी। लेकिन ऐसा कोई भी प्रमाण अभी पुलिस को मिला नहीं है। पुलिस की टीम सोशल मीडिया की जांच में जुटी हुई है। एसएसपी नीरज जादौन ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि सोशल मीडिया पर उसकी बहन की फोटो वायरल करने से वह नाराज था। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2sKXhH5
Leave a Reply