Women’s World Cup 2025: टीम इंडिया को ले डूबा 36 का आंकड़ा, ऑस्ट्रेलिया को हराने का मौका गंवाया
ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर ICC महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को हरा दिया. विशाखापट्टनम में रविवार 12 अक्टूबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 330 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. मगर ऑस्ट्रेलिया ने इसे भी 6 गेंद रहते हासिल कर लिया और वर्ल्ड रिकॉर्ड रन चेज के साथ जीत दर्ज की.
(Photo: PTI)
टीम इंडिया ने इस मुकाबले में बैटिंग से शुरुआत तो अच्छी की और फिर गेंदबाजी में वापसी भी दमदार की. मगर फिर भी इतना बड़ा स्कोर भी उसकी जीत के लिए काफी नहीं था. इसकी वजह बना 36 का आंकड़ा, जिसने 8 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप में हराने का मौका छीन लिया.
(Photo: PTI)
ये 36 का आंकड़ा है टीम इंडिया की बल्लेबाजी का. टीम को स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने 155 रन की जबरदस्त शुरुआत दिलाई थी. इसके बाद हरलीन देओल, ऋचा घोष और जेमिमा रॉड्रिग्ज जैसी बल्लेबाजों ने तेजी से स्कोर आगे बढ़ाया. टीम ने 42.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 294 रन बना लिए थे और 350 से ज्यादा का स्कोर बनता दिख रहा था.
(Photo: PTI)
मगर यहीं से बाजी पलटी और अगली 42 गेंदों में सिर्फ 36 रन पर बचे हुए 6 विकेट गिर गए. टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 7 गेंद पहले ही 330 रन पर ऑल आउट हो गई. इसका असर स्कोर पर दिखा और ये 350 रन के करीब नहीं पहुंच पाया जो अहम हो सकता था. (Photo: PTI)
इसका नजारा ऑस्ट्रेलिया की पारी में भी दिखा, जब उसे 303 रन तक 7 विकेट गंवा दिए थे. आखिरी 2 ओवर में उसे जीत के लिए 13 रन की जरूरत थी. अगर भारतीय टीम 36 रन पर 6 विकेट गंवाने के बजाए पूरे 50 ओवर खेलती और आखिरी 7 गेंदों में कुछ और रन जोड़ती तो मैच का नतीजा उसके पक्ष में जा सकता था. (Photo: PTI)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/r0jodh3
Leave a Reply