भारतीय सेना ऑस्ट्रेलिया में दिखाएगी दम, सैन्य अभ्यास में लेगी हिस्सा, दोनों देशों को मिलेगी मजबूती
भारतीय सेना का एक दल संयुक्त अभ्यास के लिए रविवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया है. 120 सैनिकों का यह दल पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के इर्विन बैरक (Irwin Barracks), पर्थ में आयोजित होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त सैन्य अभ्यास AUSTRAHIND 2025 में हिस्सा लेगा. यह अभ्यास 13 से 26 अक्टूबर 2025 तक चलेगा.
यह अभ्यास खुले और अर्ध-रेगिस्तानी इलाकों में संयुक्त कंपनी स्तर के अभियानों पर केंद्रित होगा, जिसमें सैनिक संयुक्त योजना, सामरिक अभ्यास और विशेष हथियार कौशल जैसे विभिन्न मिशनों को अंजाम देंगे. यह परिचालन क्षमताओं को निखारने, उभरती प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करने और युद्ध के माहौल में संयुक्त रूप से संचालन करने का एक मूल्यवान अवसर प्रदान करेगा.
गोरखा राइफल्स की एक बटालियन कर रही नेतृत्व
बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की ओर से इस दल का नेतृत्व गोरखा राइफल्स की एक बटालियन कर रही है, जिसमें अन्य हथियार और सेवा शाखाओं के सैनिक भी शामिल हैं. इस वार्षिक सैन्य अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग, तालमेल और आपसी समझ को और मजबूत करना है. AUSTRAHIND 2025 के माध्यम से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रक्षा साझेदारी और विश्वास के रिश्ते को और अधिक मजबूती मिलेगी।
विशेष हथियार कौशल पर पर केंद्र रहेगा अभ्यास
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस अभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिक शहरी और अर्ध-शहरी इलाकों में असममित युद्ध (sub-conventional warfare) की रणनीतियों, तकनीकों और प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान करेंगे. यह प्रशिक्षण कंपनी स्तर के संयुक्त अभियानों, रणनीतिक योजनाओं, सामरिक अभ्यासों और विशेष हथियार कौशल पर केंद्रित रहेगा.
सैनिकों के बीच सौहार्द को मिलेगा बढ़ावा
माना जा रहा है कि अभ्यास ऑस्ट्राहिंड 2025 में भागीदारी से रक्षा सहयोग और भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई सेना के सैनिकों के बीच सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा, जिससे सहयोग और आपसी विश्वास की भावना को बल मिलेगा. इस अभ्यास से दोनों देश अपनी-अपनी तैयारियों को भी परखेंगे. इसके अलावा भारत के सैनिक ऑस्ट्रेलियाई सेना की तैयारियों को भी करीब से देख सकेंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zIEy3uU
Leave a Reply