Ukraine Strikes Deep into Russia: रूस में यूक्रेन के बढ़े हमले, तेल रिफाइनरी और शॉपिंग सेंटर बनाया निशाना

रूस-यूक्रेन युद्ध में हमले और तेज हो गए हैं. डोनेत्स्क में रूसी कब्जे वाले शॉपिंग सेंटर पर यूक्रेनी ड्रोन हमले से भीषण आग लग गई. यह हमला अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ ज़ेलेंस्की की फोन कॉल के कुछ ही घंटों बाद हुआ. इसी कड़ी में, रूस की ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बनाते हुए ऊफा स्थित सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी पर भी ड्रोन हमला किया गया. यह हमला फ्रंटलाइन से लगभग 1400 किलोमीटर दूर हुआ, जिसे यूक्रेन द्वारा कीव में ब्लैकआउट का बदला बताया जा रहा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/m38b7Ec