जैतापुर में नहर से पकड़ा गया घड़ियाल:युवकों ने जाल डालकर पकड़ा, वन विभाग को सौंपा
प्रतापगढ़ के पट्टी क्षेत्र की शारदा सहायक नहर में तीन दिन से दिख रहे घड़ियाल को जैतापुर गांव के युवकों ने पकड़ लिया है। ग्रामीणों की मदद से पकड़े गए इस घड़ियाल को वन विभाग को सौंप दिया गया, जिसने उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। पिछले तीन दिनों से नहर में घड़ियाल के दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। लोग भयभीत थे और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई थी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम लगातार नहर किनारे जाल लेकर गश्त कर रही थी, लेकिन घड़ियाल पकड़ में नहीं आ रहा था। इसी बीच, पहलमापुर के समीप जैतापुर गांव के कुछ युवकों ने साहस दिखाते हुए नहर में दिख रहे घड़ियाल को जाल डालकर पकड़ लिया। दर्जनों ग्रामीणों ने इस कार्य में युवकों की मदद की। घड़ियाल को सुरक्षित नहर से बाहर निकालने के बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर घड़ियाल को अपने कब्जे में लिया और उसे एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। घड़ियाल के पकड़े जाने के बाद गांव में राहत का माहौल है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/lwYCp2j
Leave a Reply