फिरोजाबाद में मुठभेड़, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:पुलिस की गोली लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती

फिरोजाबाद पुलिस ने एक नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी संतोष को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह कार्रवाई रविवार देर शाम को थाना रसूलपुर क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार, पीड़िता के परिजनों ने थाना रसूलपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि संतोष पुत्र लालसिंह, निवासी ओमनगर कॉलोनी, थाना लाइनपार ने उनकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी फतेहाबाद रोड के जंगल क्षेत्र में छिपा हुआ है। जब पुलिस टीम ने उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी संतोष के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। मौके से पुलिस ने एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी संतोष का एक लंबा आपराधिक इतिहास है। इसमें हत्या, गैंगस्टर एक्ट, एनएसए एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और अपहरण जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, उपनिरीक्षक अल्का रानी, शालू सहित महिला पुलिस टीम और सात अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xBjA2qE