STF ने 50 हजार का इनामी बदमाश किया गिरफ्तार:गोंडा में नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया था
गोंडा की करनैलगंज पुलिस और यूपी एसटीएफ ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी आरोपी सूरज को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर करनैलगंज से एक नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का आरोप है। सीतापुर के तम्बौर थाना क्षेत्र के छतांगुर निवासी सूरज पुत्र झब्बू को मुंशी पुलिया, लखनऊ से पकड़ा गया है। यह मामला बीते 5 मई का है जब करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय नाबालिग लड़की गायब हो गई थी। परिजनों ने करनैलगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान सूरज का नाम सामने आया। पुलिस टीमों ने आरोपी को गिरफ्तार करने के कई प्रयास किए लेकिन वह लगातार फरार चल रहा था। इसके बाद आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक ने सूरज की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। करनैलगंज कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि एसटीएफ लखनऊ की टीम ने 12 अक्टूबर को आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना करनैलगंज में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी अभियान में निरीक्षक आशुतोष कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक प्रताप नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप कुमार और हेड कांस्टेबल राजेश शामिल रहे है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2EWIZA5
Leave a Reply