कन्नौज में कोतवाल समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित:छात्र के नदी में कूदने का मामला, देर शाम तक तलाश में जुटी रही एसडीआरएफ

कन्नौज में पुलिस के डर से नदी में छात्र के कूदने के मामले में कोतवाल समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। देर शाम तक गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम छात्र की तलाश में जुटी रही। मौके पर डीएम-एसपी भी मौजूद रहे। मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का है। देवीपुरवा गांव निवासी कमलेश कुमार के बेटे धर्मवीर से पूछताछ करने पहुंची पुलिस को देखकर धर्मवीर रविवार दोपहर काली नदी में कूद गया। काफी देर तक पानी मे तलाश करने के बाद भी वह नहीं मिला। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और एसपी बिनोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने घटना को लेकर परिजनों से जानकारी जुटाई। पुलिसकर्मियों की गलती पाए जाने पर देर शाम एसपी बिनोद कुमार ने गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे, नौरंगपुर चौकी इंचार्ज हरीश कुमार और सिपाही रवींद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले की जानकारी खुद एसपी बिनोद कुमार ने मीडिया से बात करते हुए दी। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम छात्र धर्मवीर की तलाश में जुटी है। मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा- जनवरी में पास के गांव की एक युवती गायब हुई थी। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस को कमलेश के बेटे किशनपाल पर शक था। जिसकी तलाश के लिए चौकी इंचार्ज हरीश कुमार सिपाही रवींद्र को लेकर गांव गए थे। किशनपाल नहीं मिला तो पुलिसकर्मी उसके भाई धर्मवीर को पकड़ने पहुंच गए। जिससे डरकर उसने नदी में छलांग लगा दी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iYaILtb