ललितपुर में शिक्षिका की संदिग्ध मौत:परिजनों बोले- करंट लगने से जान गई, पोस्टमार्टम से इनकार
ललितपुर के कोतवाली क्षेत्र स्थित मोहल्ला गोविंद नगर रावतयाना में रविवार को एक शिक्षिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने 22 वर्षीय दीक्षा साहू की मौत का कारण बिजली का करंट बताया है। हालांकि, उन्होंने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों के अनुसार, रविवार दोपहर दीक्षा घर में साफ-सफाई और अन्य काम कर रही थीं, तभी अचानक वह बिजली के करंट की चपेट में आ गईं। उन्होंने बचाव के लिए आवाज लगाई, लेकिन जब तक परिजन मौके पर पहुंचे, वह अचेत अवस्था में फर्श पर गिरी पड़ी थीं। परिजन तत्काल उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए, जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस अचानक हुई घटना से परिवार में शोक छा गया। दीक्षा साहू, छोटे लाल साहू की पुत्री थीं। उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई पूरी की थी और एक निजी स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं। वह दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटी थीं। उनके पिता मंडी में पल्लेदारी का काम करते हैं। परिवार ने बताया कि उन्होंने दीक्षा का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/8Ak7GvM
Leave a Reply