सिद्धार्थनगर में दो बहनें तालाब में डूबीं, मौत:नहाने के दौरान हादसा, एक को बचाने में दूसरी गहरे पानी में गई
सिद्धार्थनगर के लोटन कोतवाली क्षेत्र के खखरा खुर्द गांव में रविवार दोपहर एक घटना हुई, जहां तालाब में नहाने के दौरान दो ममेरी बहनों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चियों की पहचान महुआ गांव की 8 वर्षीय करीना, पुत्री बाढ़ू, और टोला महुआ निवासी सुंदरी, पुत्री मनोज, के रूप में हुई है। सुंदरी हाल ही में अपने ननिहाल महुआ आई हुई थी। पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, पांच बच्चियां खखरा खुर्द गांव के पास स्थित तालाब में नहाने गई थीं। इसी दौरान करीना और सुंदरी का पैर फिसल गया और वे तालाब में गिर गईं। साथ मौजूद तीन अन्य बच्चियों ने गांव लौटकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीण जब तालाब पर पहुंचे, तब तक दोनों बहनों की मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि यह एक दुर्घटनावश हुआ हादसा है और दोनों बच्चियों की डूबने से मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बच्चियां नहाने के लिए तालाब गई थीं और असावधानी के कारण यह घटना हुई। खखरा खुर्द गांव लोटन थाना क्षेत्र में आता है और यह लोटन थाना के बॉर्डर के पास स्थित है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने मृतक बच्चियों के परिवारों को सांत्वना दी और पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। स्थानीय प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने अपील की है कि माता-पिता अपने बच्चों को अकेले तालाब या किसी भी पानी के स्रोत के पास न जाने दें। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और इसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। इस घटना ने सिद्धार्थनगर में सुरक्षा और जागरूकता की जरूरत को फिर से उजागर कर दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oCEgyXW
Leave a Reply