सहारनपुर में भू-माफियाओं ने की 77.50 लाख की ठगी:61 दुकानों का 5.78 करोड़ में हुआ था सौदा, दूसरे व्यक्ति को बेचने का आरोप
सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र में एक बड़ा जमीन सौदे का विवाद सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने कई लोगों पर करोड़ों की ठगी का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी गोपीचंद मार्केट के नाम पर कॉलोनी काट रहे थे। पीड़ित ने 61 दुकानों का सौदा 5.78 करोड़ रुपए में किया था। आरोपियों पर 77.50 लाख रुपए दिए थे। आरोप है कि जब बैनामा कराने को कहा तो आरोपी टालमटोल करने लगे। पीड़ित ने थाना फतेहपुर में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना देहात कोतवाली के गांव शेखपुरा कदीम निवासी नौशाद ने तहरीर देकर बताया कि आरोपी मुजम्मिल, गुलबहार, सुल्तान, अफजाल, मनोज कुमार और अशोक जायसवाल ने आपसी साजिश कर उनको 77 लाख 50 हजार रुपए का चूना लगाया। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर गांव फतेहपुर भादो में गोपीचंद मार्केट के नाम से एक कालोनी काट रहे थे। पीड़ित ने आरोपियों से कुल 61 दुकानों का सौदा 5,78,28,000 रुपए में किया था। ये सौदा 2 नवंबर 2023 को सलमान, जुबैर और नौशाद की मौजूदगी में तय हुआ था। पीड़ित के अनुसार, दो साल के समय में उसके द्वारा रुपए देने पर आरोपियों ने दुकानों का बैनामा उसके या उसके नामजद व्यक्ति के पक्ष में करने को कहा था। उसी दिन पीड़ित ने 20 लाख रुपए बतौर बयाना नगद दिए थे, जबकि 17.50 लाख रुपए अलग-अलग तारीखों में बैंक खाते में जमा कराए। इसके अलावा 40 लाख रुपए नगद दिए गए। इस प्रकार कुल 77,50,000 रुपए आरोपियों को दिए गए। पीड़ित का आरोप है कि जब उसने दुकानों का बैनामा कराने के लिए कहा तो आरोपी टालमटोल करते रहे। बाद में पता चला कि आरोपियों ने साजिश कर उन दुकानों की रजिस्ट्री किसी दूसरे व्यक्ति को करा दी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी भूमाफिया किस्म के लोग हैं, जिन्होंने अन्य लोगों को भी इसी प्रकार धोखाधड़ी कर नुकसान पहुंचाया है। नौशाद अली का कहना है कि आरोपियों ने उसे धोखे में रखकर उसके साथ ठगी की और अब न तो रुपए लौटा रहे हैं और न ही दुकानों का बैनामा कर रहे हैं। उल्टे उसे कम कीमत वाली पीछे की दुकानों का बैनामा करने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित की तहरीर पर थाना फतेहपुर ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Daln3C9
Leave a Reply