अहोई अष्टमी पर माएं पहनें ‘अनुपमा’ जैसी लाल साड़ियां, यहां देखें लुक्स
इस फोटो में रूपाली गांगुली गॉर्जियस लग रही हैं. उन्होंने गोल्डन शाइन वाली सिल्क साड़ी वियर की है. साथ में एम्ब्रॉयडरी वर्क वाइब्रेंट रेड कलर का ब्लाउज लुक को रिच बना रहा है.एक्ट्रेस ने सिंपल मेकअप और मिनिमम एसेसरीज के साथ अपने इस लुक को एस्थेटिक रखा है.
अहोई अष्टमी पर आप अनुपमा यानी रूपाली के इस लुक से भी आइडिया ले सकती हैं. एक्ट्रेस ने हैंडलूम साड़ी वियर की है, जिसपर शाइनी बॉर्डर के साथ ही लहरिया स्ट्रिप और फ्लोरल प्रिंट है. बालों में गजरा, माथे पर बिंदी और गोल्डन एसेसरीज के साथ उनका ये लुक इंडियन फेमिनिन लुक को बखूबी रिप्रेजेंट करता है.
रुपाली गांगुली ने रेड कलर की शाइनी साड़ी पहनी है, जिसके बॉर्डर और ब्लाउज पर रेशम का बारीक जरी वर्क किया गया है. सटल मेकअप लुक उनकी ब्यूटी को फ्लॉलेस टच दे रहा है तो वहीं ईयररिंग, मांग में सिंदूर, बिंदी, से लेकर हेयर स्टाइल और बेंगल तक एक्ट्रेस का लुक सिंपल होने के साथ ही एलिगेंट भी है.
अहोई अष्टमी पर रिच लुक चाहिए लेकिन लाइट वेट साड़ी पहनना चाहती हैं तो रूपाली गांगुली के इस लुक से आइडिया लें. उन्होंने रेड कलर की गोल्डन स्ट्रिप वाली साड़ी वियर की है, जिसका फ्लोई फैब्रिक इसे और भी हाइलाइट लुक दे रहा है. साड़ी के किनारे पर लेस वर्क है तो वहीं पल्लू को थोड़ा हैवी रखा गया है. एक्ट्रेस ने साथ में ब्रोकेड फैब्रिक के ब्लाउज से लुक को कंप्लीट किया है.
अहोई अष्टमी पर आप बनारसी साड़ी पहन सकती हैं जो आपको फेस्टिवल के हिसाब से क्लासी लुक देगी. एक्ट्रेस ने साथ में फुल स्लीव ब्लाउज पेयर किया है. फ्लॉलेस मेकअप लुक, नेकपीस, इयररिंग्स और बाकी एसेसरीज के साथ रूपाली गांगुली का ये लुक भी फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है.
अहोई पर आप प्योर रेड की जगह डबल शेड साड़ी भी वियर कर सकती हैं. रेड और ऑरेंज कलर की ब्रॉड स्ट्रेप प्रिंट की बनारसी साड़ी मे रूपाली गांगुली का ये लुक स्टनिंग है. साड़ी के बॉर्डर को लेस वर्क से तैयार किया गया है तो वहीं बाकी के फैब्रिक पर ग्रिड पैटर्न में बूटे बनाए गए हैं. उनका ये लुक इंडियन ट्रेडिशनल स्टाइल के ग्रेस से भरपूर है.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/zqZj8Rn
Leave a Reply