East Champaran Boat Accident: चारा लेकर नाव से लौट रहे थे लोग, तेज हवा में बिगड़ा संतुलन और पलट गई नाव… 3 की मौत
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब गांव वाले अपने पशुओं के लिए चारा काटने के बाद उसे लेकर नाव से वापस लौट रहे थे. इस दौरान तेज हवा के कारण नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में पलट गई.
घटना शनिवार शाम लखौरा थाना क्षेत्र के ध्रुव लखौरा पंचायत स्थित पुरबारी लखौरा गांव की सिकरहना नदी में हुई. दरअसल, पिछले दिनों हुई बारिश के कारण जिला से होकर बहने वाली सभी नदियां उफान पर है. खेतों में भी लबालब पानी भरा हुआ है. कई इलाके अभी भी पानी में डूबे हुए हैं. इस कारण लोगों को मवेशी के चारा के लिए नाव से दूसरे क्षेत्रों में जाना पड़ता है. लोगों को नाव के सहारे आवागमन करना पड़ रहा है.
नाव पलटने से तीन लोग हुए लापता
मामले में जिला के ध्रुव लखौरा पंचायत के लखौरा पूरबारी टोला और ब्रह्म टोला के लोग बीते शाम नाव से मवेशी का चारा लाने नाविक समेत 14 लोग नदी के दूसरी ओर गए थे. चारा लेकर लौटने के दौरान तेज पछुआ हवा के कारण नाव नदी में पलट गई. नाव पलटने के बाद ग्यारह लोग तैरकर निकल गए, लेकिन इस हादसे में तीन लोग लापता हो गए.
अंचलाधिकारी को दी गई सूचना
गांव वालों ने स्थानीय अंचलाधिकारी और थाना को मामले की सूचना दी, जिसके बाद अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसी बीच स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को बाहर निकाला. हालांकि, इलाज के लिए अस्पताल ले जाने दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं रात ज्यादा हो जाने के कारण लापता लोगों की तलाश छोड़ दी गई. रविवार को एनडीआरएफ की टीम के आने के बाद लापता दोनों व्यक्तियों के शव को बरामद कर लिया गया.
आपदा विभाग ने क्या कहा?
जिला आपदा विभाग के अपर समाहर्त्ता मनोज कुमार सिंहा ने बताया कि नाव दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है. तीनों की डेड बॉडी बरामद हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सारी कार्रवाई पूरा हो जाने के बाद मृतकों के आश्रित को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख का चेक दिया जाएगा. अपर समाहर्ता ने लोगों से अपील की है कि पानी से दूर रहे और बच्चों को भी पानी में नहीं जाने दें.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3i29rzJ
Leave a Reply