शादी की शॉपिंग करके लौट रहे युवक की मौत:दरोगा की लापरवाही से 7 घंटे लावारिस पड़ा रहा शव, भाई-बहनोई गंभीर
कानपुर में बहन की शादी के लिए दिल्ली से शॉपिंग करके घर लौट रहे आटो सवार युवक अरविंद (18) की किदवई नगर गोशाला चौराहे पर डंपर की टक्कर से मौत हो गई। जबकि साथ में मौजूद अरविद के भाई और होने वाले बहनोई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस तीनों को हॉस्पिटल लेकर पहुंची, डॉक्टरों ने जांच के बाद अरविंद को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को लावारिस हालत में पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचाकर घायलों को उर्सला में एडमिट कराया। 7 घंटे तक पोस्टमॉर्टम हाउस में शव लावारिस हालत में पड़ा रहा। दोपहर बाद परिवार के लोग पहुंचे तो शव की शिनाख्त की और कार्रवाई आगे बढ़ सकी। स्ट्रेचर पर अरविंद के शव को लावारिश छोड़कर चली गई थी पुलिस
दिल्ली में नरेला में रहने वाले अरविंद कुमार (18) कैब ड्राइवर थे। अरविंद के पिता शिव कुमार ने बताया कि कानपुर के करबिगवां निवासी पवन भी दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। पवन से उनके परिवार की नजदीकी होने के चलते उन्होंने अपनी बेटी यानी अरविंद के बहन कोमल की शादी पवन से तय कर दी थी। दीपावली के बाद इंगेजमेंट, 18 नवंबर को तिलक और 22 को शादी होनी थी। शादी की शॉपिंग करके अरविंद और उसका बड़ा भाई आदित्य और होने वाला दामाद पवन तीनों दिल्ली से कानपुर आए थे। जूही बारादेवी चौराहा पर उतरने के बाद आटो बुक करके तीनों मेहरबान सिंह पुरवा निवासी बेटी ननकी के घर जा रहे थे। गोशाला चौराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने आटो में टक्कर मार दी। हादसे में अरविंद के साथ होने वाले बहनोई पवन और भाई आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस तीनों को पास एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंची। जहां पर जांच के दौरान अरविंद को तो मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों को उर्सला एडमिट कराया। इधर पुलिस शव को लावारिश हालत में पोस्टमार्टम हाउस में स्ट्रेचर पर छोड़कर चली गई। सुबह पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों ने देखा कि स्ट्रेचर पर लावारिस लाश रखी हुई है। इससे कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए। काफी पड़ताल के बाद भी शव का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पोस्टमार्टम हाउस प्रभारी नवनीत चौधरी ने स्वरूप नगर थाने पर लावारिश शव की लिखित सूचना दी। करीब सात से आठ घंट शव लावारिस हालत में पड़ा रहा। दोपहर बाद दिल्ली से परिवार के लोग और पुलिस पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे तब शव की शिनाख्त हो सकी। इसके बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। कोमल और परिवार के लोग रो-रो कर बेहाल
परिवार के लोग हादसे की जानकारी मिलने के बाद कानपुर पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे तो कोहराम मच गया। कोमल रो-रो कर बेहाल हो गई। पिता शिव कुमार ने किसी तरह बेटी को संभाला। कोमल बार-बार रोते हुए यही कह रही थी कि मुझे क्या पता था कि शादी की शॉपिंग और तैयारियों में जुटे भाई को ही मुझसे छीन लेंगे। कोमल ने बताया कि भाई अरविंद समेत तीनों लोग दिल्ली से शादी की शॉपिंग करके कानपुर लौट रहे थे। कानपुर के बर्रा स्थित एक गेस्ट हाउस से शादी होनी थी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZRqa0eQ
Leave a Reply