संयुक्त पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ प्री परीक्षा संपन्न:लखीमपुर में 1,117 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, 24 परीक्षा केंद्रों पर हुआ पेपर

लखीमपुर खीरी में पीसीएस, एसीएफ, आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा-2025 जनपद के 24 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व निगरानी में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। कुल 10,074 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 8,957 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 1,117 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सभी केंद्र सीसीटीवी निगरानी में रहे और किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। हर केंद्र पर सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे, वहीं आयोग के पर्यवेक्षकों ने सतत निगरानी रखी। एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने भी विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा के सफल, नकलविहीन और शांतिपूर्ण संचालन पर डीएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/64Tfq7j