चित्रकूट में धर्मांतरण के आरोप में दो लोग गिरफ्तार:पैसे का लालच देकर धर्म बदलवा रहे थे, 10 परिवारों को बनाया टारगेट

चित्रकूट पुलिस ने रैपुरा थाना क्षेत्र से धर्म परिवर्तन के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इन पर गरीब हिंदू परिवारों को धन का लालच देकर धर्मांतरण के लिए मजबूर करने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। यह मामला 11 अक्टूबर 2025 को सामने आया, जब विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के शिवेंद्र प्रताप सिंह ने शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि भारत हरिजन और राम विशाल नाई, महेश के सहयोग से लगभग 10 गरीब हिंदू परिवारों को एक साल से धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे। शिकायत के अनुसार, आरोपी धन का प्रलोभन देते थे, हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते थे, ईसा मसीह का महिमामंडन करते थे और प्रार्थना सभाओं में बाइबिल की कथाएं सुनाकर लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए विवश करते थे। इस सूचना के आधार पर, रैपुरा थाने में मु0अ0सं0 245/25 धारा 299 बीएनएस और 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत भारत हरिजन, राम विशाल नाई और महेश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह इस मामले की विवेचना कर रहे हैं। आज सुबह 10:45 बजे, उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने धुनुवा मोड़, रैपुरा से भारत हरिजन (लगभग 42 वर्ष) और राम विशाल नाई (लगभग 50 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय, मुख्य आरक्षी राममूरत और आरक्षी अंकित शुक्ला शामिल थे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IZfKG3c