विधायक अशोक राणा के आवास पर दीपावली समारोह:बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल, विकास कार्यों पर की चर्चा

बिजनौर के धामपुर में भाजपा विधायक अशोक कुमार राणा के आवास पर दीपावली समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक अशोक कुमार राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार के सहयोग से क्षेत्र का निरंतर विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड का कार्य अंतिम चरण में है। विधायक राणा ने जानकारी दी कि धामपुर में रेलवे अंडरपास और स्योहारा में ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर बात रखी थी। धामपुर क्षेत्र के ठाठजट गांव स्थित विधायक के आवास पर शनिवार को हुए इस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप, उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लखनऊ के डायरेक्टर राणा प्रियंकर सिंह, जिला सहकारी बैंक की पूर्व चेयरपर्सन शांति सिंह सहित कई भाजपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। विधायक ने अपने पिता स्व. मास्टर होरी सिंह को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। विधायक राणा ने कहा कि उनके पिता की प्रेरणा और जनता के सहयोग से ही वह चार बार विधायक बन पाए हैं। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि क्षेत्र में अभी कुछ विकास कार्य शेष हैं, जिनके लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/bsa0FA2