मथुरा में एफएसडीए का मिठाई की दुकानों पर छापा:खराब पेड़ा और पनीर नष्ट कराए, 18 सैंपल जांच के लिए भेजे

दीपावली पर्व पर लोगों को शुद्ध खाने पीने की वस्तुएं मिलें। इसके लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा मथुरा में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। खाद्य विभाग की टीम ने अलग अलग जगह से खोया,पनीर,घी के 18 सैंपल लिए। वहीं वृंदावन में खराब पेड़ा और महावन में पनीर को नष्ट कराया। देहात इलाकों में पहुंची टीम खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान की शुरुआत सुरीर इलाके से की। टीम ने यहां से खोया का एक सैंपल लिया। इसके बाद शहर के महोली रोड,होली गेट से खोए का सैंपल लिया। टीम ने इसके अलावा महावन से पनीर और खोया के दो सैंपल,घी का एक सैंपल,बलदेव से खोया का सैंपल लिया। बर्फी का सैंपल लेकर जांच को भेजा खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने लक्ष्मी नगर से घी व बर्फी का एक एक नमूना,ओल से घी और खोया, वृंदावन से पेड़ा,दही और घी का एक एक सैंपल लिया। टीम ने सभी सैंपल सील करने के बाद जांच के लिए लैब भेज दिए। रिपोर्ट आने के बाद अगर किसी चीज में मिलावट मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी। 8 हजार रुपए का पेड़ा कराया नष्ट कार्यवाही के दौरान टीम को वृंदावन में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पेड़ा दिखाई दिया। जिसके बाद टीम ने 20 किलो पेड़ा जब्त कर उसे मौके पर ही नष्ट करा दिया। जिसकी कीमत 8 हजार रुपए थी। वहीं महावन में सही पनीर न मिलने पर 4000 रुपए कीमत का 10 किलो पनीर नष्ट करा दिया। यह रहे शामिल कार्यवाही के दौरान खाद्य सचल दल में राम नरेश,जितेंद्र,दलवीर सिंह,अरुण कुमार,रीना शर्मा,मोहर सिंह कुशवाह,भरत सिंह एवं धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे। खाद्य विभाग ने खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वालों से अपील की कि अल्प लाभ के लिए मिलावट कर दूसरों के जीवन को खतरे में न डालें। खाद्य कारोबार करने वाले FSSAI द्वारा प्रमाणित खाद्य उत्पादों का ही उपयोग करें। इसके साथ ही साफ सफाई रखें और तैयार भोजन को ढककर रखें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DUaJTpr