लखनऊ में करवा चौथ पर सोसाइटी में बवाल:गाड़ी आगे-पीछे करने को लेकर जमकर हुई गाली-गलौज, VIDEO वायरल

लखनऊ के जानकीपुरम स्थित सरगम अपार्टमेंट सोसाइटी में करवा चौथ पर जमकर बवाल हुआ है। इसका वीडियो सामने आया है। इसमें जमकर गाली-गलौच हो रही है। गेट पर दो गाड़ियां आमने-सामने आ गईं। इसके बाद करीब एक घंटे तक ड्रामा चलता रहा। मौके पर आरडब्ल्यूए के लोगों के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। मामले में अब सरगम अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन ने गुडंबा थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अपार्टमेंट के लोगों का कहना है कि मामले में मुकदमा अभी तक नहीं दर्ज किया गया है। गार्ड्स ने किया काम बंद सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अनुरोध कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अनुपम मेहरोत्रा परिवार के साथ में रहते हैं। उनका कहना है कि 10 अक्टूबर की रात को एक ही गेट से प्रवेश और निकास हो रहा था। इसी दौरान उनकी गाड़ी सामने से आ रही दूसरी गाड़ी के सामने आ गई। इस पर कहासुनी शुरू हो गई। मामला गाली-गलौज तक पहुंच गया। उनका कहना है कि दो कदम गाड़ी बैक करके आराम से इस मसले का हल निकाला जा सकता था, लेकिन इस दौरान जमकर गाली-गलौच की गई। मौके पर महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। उनका कहना है कि घटना के बाद समिति के सभी गार्ड्स ने काम बंद कर दिया है। सुरक्षा के साथ-साथ पानी की भी दिक्कत हो गई है। करवा चौथ के चलते एक ही गेट से हो रही थी एंट्री सोसाइटी के लोगों का कहना है कि करवाचौथ दिन के सोसाइटी में एक ही गेट से एंट्री हो रही थी। इस दौरान दोनों गाड़ियां सामने आने के बाद जमकर बवाल हुआ। मौके पर लोगों ने समझाने की कोशिश की तो गाली-गलौज की गई। सिक्योरिटी गार्ड सहित अन्य को भी गाली दी गई। सामने आए वीडियो में एक व्यक्ति गाली देते हुए नजर आ रहा है। सोसाइटी के आरडब्ल्यूए से जुड़े लोगों का कहना है कि मामले में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B9GKQl0